मिथिला हिन्दी न्यूज : - नरेन्द्र मोदी के सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर 30-05-21 दरभंगा एयरपोर्ट ने नाम आज एक और अध्याय जुड़ा। आज का दिन तब यादगार बन गया जब नागरिक विमानन मंत्रालय के कृषि उड़ान योजना के तहत मुजफ्फरपुर की विश्वविख्यात शाही लीची को हवाई जहाज से मूंबई भेजना शुरू किया गया। विश्व स्तर पर ख्यातिप्राप्त मुजफ्फरपुर के साही लीची के 71 पैकेट को आज फ्लाइट संख्या SG-945 से दरभंगा से मूंबई भेजा गया। इसका कुल वजन 965 किलोग्राम है।अभी दरभंगा से कार्गो सेवा की शुरुआत नही हुई है फिर भी सीमित संसाधनों मे ही तत्काल लॉगेज बॉक्स मे ही यहां के शाही लीची को हवाई जहाज से महानगरों में भेजने की व्यवस्था की है।निर्यातक के सुविधा अनुसार यह सुविधा दिल्ली, बंगलोर, कोलकाता, हैदराबाद आदि महानगरों के लिए जाने वाली फ्लाइटों मे उपलब्ध करायी जाएगी। इस व्यवस्था के शुरू हो जाने से शाही लीची उत्पादकों तथा व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा।ये पुरी जनकारी स्थानीय विधायक संजय सरावगी ने फेसबुक के माध्यम से दिया।