विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहार। 02 मई 2021रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र के मानपुर रत्नावली गांव के बांध पर एलएनटी फाइनेंस कर्मी को बदमाशों ने पीछा कर गोली मार हत्या कर दी। वही लूट का प्रयास विफल रहा। प्राप्त जानकारी अनुसार कोआहि बाजार स्थित एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी 30 वर्षीय निवास कुमार पिता राम नेपाल सिंह ग्राम नामीडिह थाना लालगंज जिला वैशाली रविवार को तिलकताजपुर की ओर अपने ग्लैमर मोटरसाइकिल निबंधन संख्या बीआर 31जेड 3064 से वापस लौट रहा था। इसी बीच मानपुर रत्नावली स्थित बाँध पर अपाचे मोटरसाइकिल सवार पीछा कर रहे दो अपराधकर्मी पीछे से फाइनेंसकर्मी को पैर से ध्क्का दे दिया। जिससे वे बाँध के नीचे गिर गए। दोनों में बकझक भी हुई। लोगों का आहट देखकर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को पीठ पर गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। वहीं बदमाश बिना लूटपाट किए फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव महिन्दवारा थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेजा दिया। मोटरसाइकिल के डिक्की से फाइनेंस के कागजात एवं रुपये भी बरामद किए गए। वहीं डीएसपी रमाकांत उपाध्याय मामले की छानबीन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्यवाई में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।