अपराध के खबरें

शहनाई बजने से पहले मातम की गूंज, मां की अर्थी संग उठी बेटे की बारात

संवाद 

इस वक्त दुखदायी खबर आ रही है हजारीबाग के टाटीझरिया के टाटी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जहां एक तरफ लड़के की बारात उठ रही थी वहीं, दूसरी तरफ उसकी मां की अर्थी उठ रही थी. इसको देखकर गांव हर किसी का कलेजा मुंह पर आ गया.  
गौरतलब है कि चिटू अगेरिया के बेटे संजय कुमार अगेरिया की शादी 20 मई को होने वाली थी. इस दौरान घर पर शादी का उत्साह था, घर के सदस्य शादी के कामों में जुटे हुए थे. संजय और उसकी मां एक दिन पहले ही विष्णुगढ से शादी के लिए कपड़े खरीद लाये थे. इस दौरान रविवार शाम को संजय कुमार अगेरिया की मां की तबियत ख़राब हो गई. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. 
इस दुःख की घड़ी में भी गांव समाज के लोगों ने दाह संस्कार करने से पहले उसके बेटे का शादी कराने का फैसला लिया ताकि शादी को आगे कुछ समय के लिए टाला न जाए. दुःख की इस घड़ी में भी लोग जहां परिवार के लोगों को सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं. 
वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. गांव के लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो लड़के के परिवार वालों को शादी की बधाई दें या फिर इस दुःख की घड़ी में सहारा दे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live