शिवहर-- सुगिया कटसरी पंचायत के मदरसा स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। उक्त जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी के द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान बताया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अंसारी ने बताया है कि टीकाकरण स्थल पर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त टीकाकरण स्थल की व्यवस्था की जा रही है ताकि ग्रामीण लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
टीकाकरण केंद्र पर भीड़ न हो, इसको लेकर अतिरिक्त टीकाकरण स्थल का चयन किया जाएगा। मौके पर बीडीओ राकेश कुमार, पंचायत के पूर्व मुखिया पति मोहम्मद आफताब आलम, पंचायत सचिव अमित कुमार व अन्य मौजूद थे।