बादल राज
सीतामढ़ी, बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज) आज दिनांक 10/05/21 दिन सोमवार को शिक्षक संघ पुपरी तथा सीतामढ़ी के सभी शिक्षक ने पुपरी के सुप्रसिद्ध गणित संकाय के विद्वान शिक्षक श्री उमाशंकर चौधरी जी का असामयिक निधन होने पर कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए वर्चुअल शोक सभा का आयोजित कर श्री चौधरी के दिवंगत आत्मा के शान्ति हेतु 2 मिनट के लिए मौन धारण संघ के सभी शिक्षकों ने किया । विदित है कि श्री उमाशंकर चौधरी जी विगत कई दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी हालांकि वे Covid-19 (कोरोना) से भी संक्रमित थे जिसके कारण उनकी निधन कल दिनांक 09/05/21 को मुजफ्फरपुर के किसी अस्पताल में उनकी निधन हो गई। इधर उनके निधन के खबर आग की तरह पुपरी मैं फैल की जो कि शैक्षणिक जगत के लिए सबसे बड़ी क्षति हुई है।वहीं श्री चौधरी के मित्र श्री कृष्ण कुमार ने कहा की श्री चौधरी के दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति और मोक्ष प्रदान करें। इस दुःख की घडी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। वही अन्य शिक्षकों ने कहा कि
हम सभी शिक्षक दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए संघ के सभी शिक्षकगण आदरणीय कृष्ण कुमार,उमेश कुमार निराला,राठौर सर ,मनीष मिश्रा,रंजन दास,अरुण कुमार,राजेश सर,रौशन कुमार,प्रिंस जालान, नियाज अहमद,संजीत सहनी,दीपक सर,बादल राज,छोटू कुमार दास,राहुल गिरी,एस. के सुमन कुमार ,सुजीत कुमार ,अमित कुमार,किशन कुमार चौरसिया ,रजनीश कुमार,मो.गुड्डू इत्यादि शिक्षकगण वर्चुअल शोक सभा मे भाग लिये।