अपराध के खबरें

ईद पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों के साथ किया वर्चुअल समीक्षा बैठक

ईद पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों के साथ किया वर्चुअल समीक्षा बैठक

अमरेंद्र कुमार
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के मद्देनजर लॉक डाउन एवं आगामी ईद पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था से संबंधित अनुमंडलीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक में लॉक डाउन अवधि में की गई कार्रवाई, दुकान सील की संख्या, वाहन जांच की संख्या, मास्क जांच की संख्या, कोविड-19 से संबंधित मृत व्यक्तियों के दाह संस्कार की व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था, आगामी ईद पर्व पर विधि-व्यवस्था एवं माननीय मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत सभी प्रखंडों में दो एम्बुलेंस क्रय करने संबंधी विस्तृत चर्चा की गयी एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि पीएचसी स्तर पर 18 से 44 वर्ष आयु वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी जिलावासी कोविड पोर्टल पर वैक्सीनेशन हेतु ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। पंचायत स्तर पर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण एवं टेस्टिंग स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था खड़ी करना सुनिश्चित करें। अभद्र व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। लॉक डाउन नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। गृह मंत्रालय कोविड गाइड लाइन नियमों का सख्ती से पालन करें। सभी के साथ एक सामान व्यवहार करें। सटर डाउन कर दुकान खोलने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन करने हेतु सभी बाजारों, गॉव, टोला, क्षेत्रों में माईकिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी स्तर पर 10 से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होगी। 25 बेड की व्यवस्था की जायेगी। ऑक्सीजन कंस्टीट्रेटर को बढ़ाया जायेगा। 04 से 05 एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने थर्ड वेव इन्ट्री के पूर्व तैयारी करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सूची की मांग की गयी। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी में इन्ट्री रजिस्टर संधारित करें। गस्ती दल का आगमन, डॉक्टर्स, कर्मियों की इंट्री का समय रजिस्टर में संधारित करें सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों एवं लोगों के जीरो मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अगले तीन से चार दिनों तक ड्यू लिस्ट के अनुसार वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों का सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे। आगामी ईद पर्व को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक निष्चित रूप से करते हुए ईद पर्व को अपने घर पर ही मनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। पर्व के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का उपयोग, सेनिटाइजर का प्रयोग, अपने हाथों को बार-बार धोने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि कोरोना के खतरों से बचा जा सके। इस अवसर पर एसपी महेन्द्र प्रसाद बसंत्री, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, डीसीएलआर नवादा मो. मुस्तकीम के साथ-साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live