कोरोना वारियर्स की टीम शहर के सभी मुहल्ले में पहुंचाएगा भोजन
मजदूर व रिक्शा-ठेला चलाने वालों को भी दिया जाएगा भोजन
भोजन वितरित करने के लिए संस्था ने टॉल फ्री नम्बर किया जारी
मिथिला हिन्दी न्यूज गोपलगंज!जिले में स्वास्थ्य , शिक्षा एंव पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी संस्था तपश्या फाउंडेशन के चेयरमैन अनुज सिंह संस्था के सीएमडी प्रदीप देव युवा समाजसेवी दीपक सिंह के संयुक्त नेतृत्व में कोविड मरीजों के लिए एक अनोखी पहल शुरू किया जारहा है । संस्था की ओर से कोविड मरीजों सहित रिक्शा , ठेला चालक व मजदूरों को इस घोर आपदा काल मे भोजन वितरित किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी संस्था के प्रदेश प्रवक्ता प्रत्यूष कुमार प्रवीण ने दिया । उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से एक टॉल फ्री नम्बर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है । उक्त नम्बर पर कॉल करने के बाद जिला मुख्यालय के सभी वार्डो में संस्था के स्वयंसेवको द्वारा भोजन पहुंचाने का कार्य किया जाएगा । यह सुविधा सुबह 8 बजे से रात्रि के 9 बजे तक प्रतिदिन जारी रहेगी । रविवार से इस योजना का शुभारंभ किया गया है । स्वयंसेवको को भोजन वितरित करने के दौरान मास्क , सेनेटाइजर व ग्लब्स की व्यवस्था संस्था की ओर से की जाएगी । इस सम्बंध में स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर सभी स्वयंसेवको को आने जाने के लिए पास का भी प्रबंध किया जाएगा । ज्ञात हो कि कोरोना के इस भयावह दौर में जहां लोग घरों से भी निकलने में कतरा रहे हैं । वहीं जिले के दो जांबाज युवकों की इस बेहतरीन पहल से गरीब व बेसहारा लोगों को भोजन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा । सोशल मीडिया के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है । संस्था के चेयरमैन शहर के एक निजी रेस्टोरेंट फ़ूड किंग के संचालक भी हैं । कोरोना वारियर्स की एक टीम का भी उनके द्वारा गठन कर लिया गया है जो इस कार्य में उनकी मदद करेगी । उक्त संस्था के द्वारा पूर्व में भी सैकड़ो गरीब लोगों को ईलाज व अन्य सहायता की जा चुकी है । पूर्व में एक निशुल्क एम्बुलेंस भी संस्था के द्वारा चलवाया गया था । भोजन उपलब्ध कराने की संस्था की ये पहल चर्चा का विषय बनी हुई है
कोरोना वॉरियर्स टीम में - ऋषभ सिंह राजपूत, प्रदीप सिंह तेलिया बांध,प्रदीप चौहान, प्रिंस बाबा संजीत गोलू,गोविंद बरनवाल, आदित्य कुमार राजा, आलोक देव, आनंद कुमार शर्मा,जितेश सिंह राजपूत, शामिल है