प्रिंस कुमार
शिवहर- डीएम सज्जन राज शेखर के निर्देश के आलोक में जिले में कोरोना को मात देने को लेकर मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र में जिला के वरीय पदाधिकारियों
के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हो रही है। जिसमें टीका लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव के नेतृत्व में तरियानी प्रखंड के विशंभर पुर पंचायत के पंचायत भवन सुल्तानपुर में मुखिया रचना वर्मा एवं स्थानीय पैक्स अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सहित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही है।
पिपराही प्रखंड के बसहिया शेख पंचायत में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मे,कोरोना से बचाव के लिये अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी एवं एसडीपीओ संजय कुमार पांडे की उपस्थिति में वरीय उप समाहर्ता रीतु रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी वासिक हुसैन व अंचल अधिकारी पुस्पलता कुमारी के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता को कोरोना टीका लेने के लिए अपील किया जा रहा है तथा जागरूक भी की जा रही है।