पप्पू कुमार पूर्वे
कभी जन्मदिन तो कभी शादी की सालगिरह, तो कभी पुण्यतिथि या कभी कुछ और। इसी तरह के आयोजन के बहानो को बना पिछले साल कोरोना काल मे लगाए गये लॉक डाउन से ही लोगों की कर रही अनवरत सेवा। अपनी जान जोखिम में डाल पिछले 317 दिनों से कर रहे हैं सेवा। कभी बारिश के मौसम में पन्नी, चूड़ा, बिस्किट तो ठंड के समय मे कम्बल, शॉल, गर्म कपड़ों का वितरण, तो मौसमी बीमार हुए लोगों के बीच दवा वितरण कर रहे बचा रहे अहसहाय लोगों की जान, लगातार जारी है नर-नारायण सेवा।बब्लू पंजियार ने अपने शादी के 19वीं सालगिरह पर एवं कृष्णा गुप्ता ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर दोनों दाताओं ने सपरिवार जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में आकर गरीब, निर्धन, अहसहाय, जरूरतमंद लोगों की सेवा की। इस मौके पर फेस मास्क, साबुन, शैंपू, सेनेटाइजर एवं भोजन का वितरण किया।
इस नेक ओर पुनीत कार्य मे माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के संराक्षकों एवं सदस्यों ने इसमें अपना तन-मन-धन से सहयोग निरंतर ही बनाये हुए हैं।बता दें कि पिछले साल लगाए गए कोरोना काल मे लॉक डाउन के समय से ही ये जयनगर की संस्था माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन लोगों की सेवा में लगी हुई है। चाहे कैसा भी मौसम हो उठे विकट परीस्तिथि, इस संस्था के सदस्य रोज ही पिछले 317 दिनों से लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।