बिहार के दरभंगा में समाज को शर्मसार करने वाली एक घटना हुई है. तीन दोस्तों ने मिलकर एक लड़की के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. तीन दोस्त मिलकर एक युवती को जबरदस्ती पकड़कर खेत में ले गए और एक ने दुष्कर्म किया और दो दोस्त मिलकर वीडियो बनाते रहे। बता दें कि कुशेश्वरस्थान में एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद वीडियो वायरल किए जाने के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। इस सिलसिले में स्थानीय थाना में कांड संख्या 91/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिरौल पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार झा के निर्देश पर बिरौल थाना पुलिस के समक्ष पीडि़त लड़की द्वारा दिए बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीडि़ता के साथ 10 अप्रैल को घास काटने के दौरान मिसी गांव के एक युवक बाबू साहेब राय ने मुंह दबा कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। डीह कलना के दो युवक देवा राय एवं राहुल राय मिलकर इसका वीडियो बना लिया। जनकारी के अनुसार ये सारे हथकंडे में औराही पंचायत के सरपंच मेथो देवी और विधायक प्रतिनिधि रामऔतार राय के बेटे का नाम शामिल होने से हड़कंप मच गया है.
https://d26toa8f6ahusa.cloudfront.net/wp-content/uploads/2021/05/14200250/video5-latest-live-free-tiktok-2_3UDU1.pdf
...
...
...