पप्पू कुमार पूर्वे
कोरोना संक्रमण ने बेहतरीन पत्रकार दीपक कुमार को छीन लिया। उनके निधन की खबर पर पूरे जिले के पत्रकार मर्माहत है। दीपक मधुबनी में बतौर हिंदुस्तान अखबार में ब्यूरो चीफ के पद पर थे।मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में उन्हें कोरोना हो गया था। कोरोना की पुष्टि के बाद वे रामपट्टी के कोविड केयर सेंटर में भर्ती हुए थे। जहां दो-तीन दिन रहकर वे बेहतर इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी चले गए थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उन्हें हार्ट अटैक आया। जिसमें उनकी मौत हो गयी।दीपक कुमार के निधन पर राजनीतिक दल के नेताओं के साथ पत्रकारों ने दुख प्रकट किया है। उनके निधन पर रमन कुमार, आकिल हुसैन, हेमंत सिंह, अभय कुमार, कार्तिक कुमार, शैलेन्द्र झा, अखलाक सिद्दीकी, आर नेहाल, मो फिरोज, रामानंद सिंह, प्रकाश चंद्र झा, शत्रुमर्दन कुमार, विद्याधर झा, मदन झा, आमोद झा, मोहन झा, संतोष मिश्र, गांधी मिश्र गगन, धनंजय कुमार धीरज, विनोद कुमार, गोपाल मिश्र, कन्हैया मिश्रा, रौशन कुमार, मोहन झा,प्रो० जगदीश यादव, दुर्गानन्द दुर्गेश, नित्यानंद झा, विपिनेश ठाकुर, राघवेन्द्र झा बब्लू, सुरेश गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, मो० अली, हनुमान मोर, शिव कुमार,लक्की राउत,आर०के० गुप्ता, सुनील कुमार, पंकज साह, सुभाष सिंह यादव, पप्पू पूर्वे, संतोष शर्मा, मनीष सिंह यादव, अनुराग गुप्ता, घुरण दास, सुमित कुमार राउत, अमित कुमार, पांडव यादव, हीरेन पासवान, प्रभात झा,संजय पंडित आदि पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।