मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - राष्ट्रीय जनता दल दलसिंहसराय के प्रखंड मीडिया प्रभारी सह शकुंतला टीवीएस के प्रबंधक राज दीपक ने दलसिंहसराय स्थित नगर परिषद कार्यालय में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। मौके पर दीपक ने कहा कि दलसिंहसराय अनुमंडल वासी निश्चित रूप से कोविड19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन लें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना से लड़ाई में सफलता के लिए हमारे देश के लिए बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति वैक्सीन लेना सुनिश्चित करें। राजद मीडिया प्रभारी राज दीपक ने लोगों से अपील किया कि कोरोना महामारी से अपने और परिवार व समाज की रक्षा के लिए सभी लोग टीका लगवाएं। साथ ही कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर कोई व्यक्ति निश्चित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतें, तभी हम सब सुरक्षित रह पाएंगे।