आलोक वर्मा
रोह(नवादा): गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक मो. कामरान का प्रयास प्रखंड क्षेत्र के विकास में खूब रंग लाने लगा है। विधायक के मांग पर बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने गंभीरता से विचार करते हुए कंप्यूटरीकृत उप डाकघर खोलने की मंजूरी दे दिया। जिसके बाद आम लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। विधायक मो. कामरान ने परिसदन नवादा में एक माह पूर्व चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार से मिलकर रोह में स्थित उप डाकघर को कंप्यूटरीकृत करते हुए डाकघर घर के दर्जा देने की मांग किया था। उस समय उन्होंने इनकी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए हर संभव मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था। इसी परिप्रेक्ष्य में चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने बीस मई को पत्र जारी कर रोह बाजार में कंप्यूटरीकृत डाकघर की शाखा खोलने की मंजूरी दे दिया। इसके बाद स्थानीय लोग खुशी का इजहार करते हुए विधायक के इस प्रयास की खूब सराहना कर रहे हैं। वहीं विधायक मो. कामरान ने भी चीफ पोस्टमास्टर जनरल को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे पदाधिकारियों से ही जनता के समस्याओं का निदान होगा और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकेगा। जानकारी के लिए बता दें कि रोह बाजार में डाकघर की कम्प्यूटरीकृत शाखा हो जाने से यहां के लोगों को रजिस्ट्री, कैश ट्रांसफर, ऑनलाइन कैश ट्रांसफर, जमा-निकासी स्पीड पोस्ट, डाकघर की सभी बचत योजनाओं का यहां के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा अपना पिन कोड होगा। साथ ही साथ प्रधान डाकघर नवादा का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिससे यहां के लोगों का काम न सिर्फ आसान होगा बल्कि समय और पैसे दोनों की बचत होगी।