मिथिला हिन्दी न्यूज :- ई है भाई दीपक कुमार सिंह राष्ट्रीय बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता गोपालगंज के रहने वाले हैं युवा हैं समाजसेवी हैं प्रखर है पिछले साल से लेकर अभी तक करोना काल में लोगों की सहायता के लिए दिन रात लगे हैं। भूख से लोगों को तड़पते देख कर दीपक सिंह और उनकी टीम ने एक अनूठी पहल की शुरुआत राजधानी पटना में की है
राजधानी पटना में चल रहे सूखा राशन (चावल,दाल, आटा, नमक,तेल,हल्दी,सत्तू एवं आलू ) वितरण का काम आज भी जारी है। कोरोना विपदा में लगातार लोगो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है राष्ट्रीय बजरंग दल और तपस्या फाउंडेशन सदैव ही जनमानस के कल्याण को प्रयासरत है। दीपक सिंह कहते हैं कि हम मिल कर लड़ेंगे, हारेगा कोरोना!!