आलोक वर्मा
हिसुआ (नवादा): प्रखंड में सोमवार की शाम आई आई ऑधी तूफान ने पूरे प्रखंड में भारी तवाही मचाया है। भयंकर आंधी की चपेट में आने से कई मकान के पूस का छत तेज हवा के साथ उङ गया तो अनेकों पेङ की शाखायें टुट गया। तेज ऑधी के कारण इन्दिरा नगर के रामधनी मांझी, कैलू मांझी सहित आधा दर्जन लोगों की फेस का छत उङ गया। छत उङ जाने से उक्त परिवार को खुले आसमान के नीचे रहना होगा। ऑधी तूफान के कारण आम फसल को बहुत नुकसान हुआ है। टिकोले गिरकर बर्बाद हो गया। सब्जी के फसल को भी नुकसान हुआ है। दर्जनो किसानों के खलिहान में रखा गेहूं का बोझा तेज हवा के झोंके के साथ उङ गया। इस ऑधी तूफान की वजह से प्रखंड वासियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।