दलसिंहसराय/समस्तीपुर से संवाददाता तुफैल अहमद की रिपोर्ट।
मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनियारपुर में कार्यरत 34 वर्षीय शिक्षक अरविन्द कुमार साह की रात लगभग दस बजे अचानक मौत हो गई। इनके मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ गई। इस बात की जानकारी देते हुए उनके बहुत ही करीबी मित्र शिक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि दलसिंहसराय सराय प्रखण्ड के बनघारा ग्राम निवासी शिक्षक अरविंद कुमार साह की अचानक मौत की खबर सुनकर अचंभित हो गया ! उन्होंने शिक्षक स्व0 साह के बारे में बताया कि वे टी0 यू0 एन0 एस0 शिक्षक संगठन के प्रखण्ड स्तरीय नेता भी थे! बताया जाता है कि इन्हें लगभग दस दिनों से बुखार लग रही थी एवं कोविड के लक्षण भी पाए गए थे! घर पर रहकर ही इनकी दवा ईलाज चल रही थी। इनके अजीज मित्र शिक्षक ओम प्रकाश साह ने बताया कि शाम तक वे सामान्य स्थिति में थे, सभी लोगों से बातचीत किए हैं ! इसके अलावा उन्होंने बताया कि इनकी पत्नी जनवितरण प्रणाली विक्रेता हैं जिसकी पूरी देखरेख यही किया करते थे तथा कल तक सुल्तानपुर घटहो के लोगों को खाद्यान्न भी वितरित किए हैं! इनके परिवार में माताजी, पत्नी, एक छोटा भाई, चार बहनें और चार वर्ष की पुत्री और तीन वर्ष का पुत्र है! स्थानीय लोगों ने कहा कि स्व0 शिक्षक अरविन्द साह बहुत-ही मिलनसार स्वभाव के नेकदिल इंसान थे।