अपराध के खबरें

कुछ नारा फाउंडेशन ने वृक्षारोपण किया।

पटोरी से अमित कुमार
पटोरी अनुमण्डला (मिथला हिंदी न्यूज़) चलो कुछ न्यारा करते हैं नाम फाऊंडेशन हैं जिस के द्वारा sunday plantation अभियान चलाया चलाया गया था। इसके  अन्तर्गत ईस फाऊंडेशन के सभी सदस्यों को प्रत्येक रविबार को दिन में एक पेड़ लगाना होता हैं!आज sunday plantation अभियान के पाँचवे दिन बिहार राज्य के विभिन्न जिलें के युवा, समाजसेवीयो ने अपने अपने हाथों से वृक्ष लगया और बब्लू कुमार ने  ऑनलाइन के मध्यम से  ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरुरी है। उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित करने हर किसी को 1 पौधे का रोपण कर उसका संरक्षण करने का दायित्व दिया, जागरूक किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओ ने कहा कि पौधरोपण करने से मन को शांति व पुण्य मिलता है। इस मैके ऑनलाइन कार्यक्रम में शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र से उपस्थित बब्लू कुमार,रंधीर कुमार,कुमारी अनामिका पण्डित,बब्लू कुमार यादव,वैशाली जिला से कुंदन कुमार राम,जितेंद्र राम,विवेक कुमार,सिवान जिला से जहीन फातमा  कटिहार जिलें से सुमन कुमार ,अभिमन्यु कुमार बताते चलें कि इस कार्यक्रम में  पंद्रह जिले के लभलग पचास से अधिक सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live