कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है कहर के बीच पहले तो ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस ने देश के लोगों को और मुश्किलें बढ़ा रखी है. अब खबर गाजियाबाद से आ रही है अब येलो फंगस आ गया है। जनकारी के अनुसार येलो फंगस बाकि दोनों फंगस से ज्यादा खतरनाक है। डॉक्टरों की माने तो अब तक यह फंगस पहले तो सिर्फ़ जानवरों में पाया जाता था, लेकिन पहली बार किसी इंसान में यह पाया गया है। येलो फंगस गाजियाबाद के निवासी में पाया गया, जिसकी उम्र 45 वर्ष की है। जिस मरीज में येलो फंगस होने का दावा किया जा रहा है उस मरीज के पुत्र के मुताबिक उनके पिता 2 महीने से कोविड-19 है और उसके बाद वह लगातार रिकवरी कर रहे थे लेकिन कल अचानक नाक और आंख में से खून आने के बाद उनको यहां लाया गया. अब येलो फंगस ने देश के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी