आलोक वर्मा
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा शनिवार को प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में निर्मित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया । इस सेंटर में कोविड-19 संक्रमितों की समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है । उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को इसकी विशेषता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सेंटर पर कोविड संक्रमितों की समुचित इलाज हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई है । इस सेंटर पर- 50 बेड की व्यवस्था ,ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की व्यवस्था ,डॉक्टर्स ,नर्स ,मजिस्ट्रेट ,सुरक्षा व्यवस्था , जीवन रक्षक दवाएं , शौचालय , आवश्यकतानुसार नाश्ता , भोजन , पीने की पानी आदि की उत्तम व्यवस्था की गई है । इस अवसर पर अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन , अनुमंडल पदाधिकारी ,नवादा सदर उमेश भारती ,ओएसडी प्रशांत अभिषेक ,एसडीसी राजीव कुमार आदि उपस्थित थे ।