अपराध के खबरें

नवादा : नल- जल योजना के तहत बना पानी टंकी को बेमौसम बरसात एवं आंधी ने उड़ाया



हवा से उड़ कर सड़क पर पड़ा पानी टंकी
आलोक वर्मा 

मेसकौर (नवादा ): मेसकौर प्रखंड अंतर्गत बिसिआईत  पंचायत क्षेत्र के पसाढी़ गांव के वार्ड नंबर एक में नल- जल योजना के तहत बन चुके मीनार एवं उस पर स्थित करीब एक-एक हजार लीटर पानी वाले 2 टंकी करीब 3 वर्षों से शोभा की वस्तु बन कर ही पड़ा हुआ है। वह भी रविवार को आए बेमौसम बरसात और हवा ने टंकी सहित मीनार के ऊपर मुंडेरी को  उखाड़ कर फेंक दिया। दोनों टंकी एवं मुड़ेरी  टूटकर बगल में स्थित एक घर पर गिरा गनीमत रही कि घर वाले को विशेष नुकसान नहीं हुआ। हालांकि  टंकी को गिरने से  घर की छप्पर को नुकसान हुआ। गिरने से टंकी फट चुका है। इसके पहले भी खिड़की के छज्जा भी टूट चुका है।
बतादें कि अभी तक पीएचडी विभाग के द्वारा पसाढी़ गांव के वार्ड नंबर 1 में चार बार पाइप बिछाने के काम किया गया। परंतु एक बार भी पूरी तरह से पूर्णरूपेण पाइप बिछाने का काम भी नहीं तो सका। फिर भी ग्रामीण आंखों में उम्मीद के साथ इंतजार कर रहे थे कि हम लोगों को जल्द नल जल योजना के लाभ मिलेगा। परंतु बेमौसम बरसात और हवा ने टंकी एवं पाइप को भी उखाड़ कर फेंक दिया। जबकि ग्रामीण पवन यादव ,सुनील यादव, बबलू कुमार ,बसंत यादव,अनिल यादव, रतन मिस्त्री बताते हैं कि बोरिंग भी पूरी तरह से फेल हो चुका है। इधर उमस भरी गर्मी में अधिकांश चापाकल पूरी तरह से फेल हो चुका है। लोग पानी के लिए विवश हो चुके हैं। वार्ड में एक-दो ही वैसे चापाकल है जिससे कई घरों के लोग पानी ले जाकर गुजारा कर रहे हैं। सरकार  के द्वारा चलाई गई नल जल योजना जमीनी स्तर पर खासकर बिसीआईत पंचायत में शोभा की वस्तु ही बनकर पड़ा हुआ है। पंचायत क्षेत्र में कुल 13 वार्डो में केवल तीन चार वार्ड को छोड़ दिया जाए। तो नल जल के लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसमें तीन चार वार्डो में लाभ मिल भी रहा है उसमें दो वार्डों में नल जल की  कार्य वार्ड सदस्य के द्वारा करवाया गया। शेष सभी वार्ड में वही हाल है लोग पानी के लिए विवश हो रहे हैं । इस पर न तो कोई अधिकारी का ध्यान केंद्रित होता है न हीं जनप्रतिनिधि का। वार्ड नंबर 1 के वार्ड सदस्य संजू देवी ने बताई की हमारे वार्ड में पीएचडी के द्वारा कार्य करना है इसमें हम लोग कुछ नहीं कर सकते है।ग्रामीण बताते हैं कि इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी किया गया उन्होंने भी बताया कि पीएचडी विभाग वाले को हम लोग नहीं देख सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live