अपराध के खबरें

एक्टिव मूड में है मंत्री जी खुद कर रहे सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग

अनूप नारायण सिंह 

चकाई से निर्दलीय विधायक और बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह इन दिनों एक्टिव मूड में है अपने क्षेत्र में कोरोना काल में चलाए जा रहे हैं सरकारी योजनाओं की खुशी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं आज उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कोरोना काल में इस वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने एवं कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगाए राज्यव्यापी लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर जमुई जिलावासियो के लिए संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आज जमुई जिला के प्रभारी मंत्री डॉ अशोक चौधरी जी के नेतृत्व की अगुवाई में जिला के प्रमुख जनप्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें जिले के जिम्मेदार पदाधिकारीगण भी शामिल थे। जिले में संचालित कोविड केंद्र, सामुदायिक रसोई, विभिन्न अस्पतालों में उपचार की दशा, संक्रमण की स्थिति, कोरोना पॉजिटिव के उपचार, रेहबलिटेशन, कोरोना के बाद की सावधानियों, ब्लैक फंगस, दवाइयों की उपलब्धता आदि के मसले पर विमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि यद्यपि अभी जमुई जिले में 738 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। लेकिन अभी भी जमुई जिला में अपेक्षाकृत स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हम मिलकर निश्चय ही इस महामारी को मात देंगे। इसमें सबसे अधिक श्रेय के अधिकारी हमारे जमुई जिला के जनता जनार्दन हैं। जिन्होंने इस विकट परिस्थिति में तमाम समस्याओं से जूझते हुए बहुत धैर्य, समझदारी का परिचय दिया है। हम उनके आभारी हैं, हम जितना भी करेंगे वह कम ही होगा। हालांकि, हमारे प्रयासों में कतई कोई कमी नहीं रहेगी, उनकी समस्याओं का समुचित निदान का प्रयत्न अभी पहली प्राथमिकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस समीक्षा बैठक में जिले के सभी माननीय विधायकगण मसलन दामोदर रावत जी, श्रेयसी सिंह जी, प्रफुल्ल मांझी जी और जिले के सभी जिम्मेदार पदाधिकारीगण शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live