प्रिंस कुमार
शिवहर----श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के बहुआरा वार्ड नंबर 9 निवासी नथनी महतो के 45 वर्षीय पत्नी ललिता देवी की मृत्यु बिजली की करंट लगने से हो गई है।
आज अभी अभी उक्त महिला को केला के पत्ता में हाथ सटने के कारण जो बगल में से 11000 बिजली का तार जा रहा था वह केला के पत्ता से सटा हुआ था जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
बिजली की करंट लगने से अफरा तफरी मच गई जो लोग सुने उधर ही दौर पर है अचानक हुई मौत से मृतक के परिजन सदमे में है।
रामबन रोहुआ के मुखिया मुन्नी देवी के पति सुबोध राय मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। तथा भीड़ भी अधिक जुट चुकी है।