आलोक वर्मा
सिरदला(नवादा): रविवार को प्रखंड मुख्यालय सिरदला स्थित राजद कार्यालय में बधाई समारोह का आयोजन पूर्व जिला पार्षद सह उपाध्यक्ष मीणा यादव की अध्यक्षता में बंगाल कि शेरनी टी एम् सी सुप्रीमो श्री मती ममता बनर्जी को बधाई देकर बंगाल में भाजपा को जनता ने जबरदस्त जवाब देकर पैग़ाम दिया है कि तानाशाह कि सरकार ज्यादा टिकाऊ नहीं होती है। बधाई समारोह में प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र यादव, सीवन यादव,कैलाश चौधरी, सीता राम चौधरी, पूर्व जिला पार्षद उतरी सह राजद नेत्री बसंती देवी, नरेश राजवंशी, संजय राजवंशी, रामजी प्रसाद यादव, राज देव प्रसाद यादव,पूर्व मुखिया अकौना बरहमदेव यादव समेत दर्जनों राजद नेता उपस्थित होकर मिठाई का वितरण खुशी का इजहार किया।