आलोक वर्मा
सिरदला(नवादा): सिरदला प्रखंड के एक निजी विद्यालय में शिक्षक के रूप में तैनात शिव कुमार गिरी का शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गयी । उनके निधन की जानकारी मिलते ही प्रखंड के शिक्षा जगत में शोक की लहर फैल गयी । शिव कुमार गिरी गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के लोधवे गांव के रहने वाले थे । जो करीब 20 वर्षों से सिरदला बाजार में रहकर एक निजी विद्यालय में शिक्षक के रूप में अपना कार्य कर रहे थे । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शिक्षण संस्थान बंद हो जाने से वे घर पर ही रह रहे थे । कोरोना की चपेट में आने के बाद पिछले आठ दिनों से होम आइसोलेट रहकर प्राथमिक उपचार किया जा रहा था । शुक्रवार को लोधवे गांव स्थित पैतृक निवास में उन्होंने आखिर सांस ली । शोक व्यक्त करने वालों में दयाशंकर कुमार राय, कपिलदेव प्रसाद वर्मा, संतोष कुमार, रंधीर कुमार, राजा कुमार, संदीप कुमार, नीतीश कुमार, धीरज कुमार, मनीष कुमार, अनुराग भट्ट, सूर्य देव प्रसाद मण्डल, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, मनीष कुमार, सहित दर्जनों लोग थे।
ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनने पर राजद व कांग्रेस नेताओ ने जताया हर्ष
सिरदला(नवादा): ममता बनर्जी को बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर सिरदला प्रखंड के राजद व कांग्रेस के नेताओं ने हर्ष जताया है और ममता बनर्जी को बधाई दिया है । राजद नेताओं ने कहा कि ममता बनर्जी ने सांप्रदायिक शक्तियों को हराकर पूरे देश मे एक संदेश देने का काम किया है कि देश की जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है । देश की स्थिति इस विकट परिस्थिति में काफी भयावह है । वैश्विक महामारी में केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण पूरे देशवासी आज त्राहिमाम कर रहे हैं । केंद्र सरकार देश में समुचित चिकित्सा व्यवस्था नहीं मुहैया करा पायी । पूरे देशवासि भगवान भरोसे है । देशवासियों के परेशानी से केंद्र में मोदी सरकार को कोई लेना-देना नहीं है । बस उन्हें सत्ता प्यारी हैं । ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर हर्ष जताने वालों में सिरदला राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र यादव, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव प्रसाद यादव, बालेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व जिला परिषद राजदेव प्रसाद, पूर्व जिला पार्षद सह उपाध्यक्ष मीणा यादव, कॉग्रेस युवा नेता राजू यादव, गांधी चौधरी, अनिल यादव, पंकज सिंह, विजय यादव, मिथलेश यादव, नरेश राजवंशी, अखिलेश राजवंशी, दिलीप, कैलाश चौधरी, प्रेमान चौधरी, शिवन यादव, किशुन यादव, बिनोद कुमार समाजसेवी सहित सैकड़ों लोग शामिल है।