एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत सच साबित किया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही ने,बताया जाता है कि गर्भवती महिला गुरूवार को अस्पताल पहुंची जिसके बाद कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सबसे पहले उस महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही में एएनएम के द्वारा उस महिला का डिलीवरी कराई गई, हालांकि इस दौरान जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, हालांकि बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टरों को चिंता थी कि कहीं बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव ना हो मगर कहा जाता है ना जाके राखे साइयां मार सके ना कोई वही हुआ बच्चा कोरोना नेगेटिव हुआ जिसके बाद महिला के परिवारजनों में खुशी का माहौल देखा गया और बार-बार भगवान का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे थे वही परिवार जनों को बच्चे को सौंप दिया गया, इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मोहन लाल ने बताया कि डिलीवरी कोरोना मरीज की हमारे अस्पताल में पहला केस था जिसे डॉक्टरों के द्वारा सफलतापूर्वक डिलीवरी बच्चे की कराई गई। प्रखंड अनुश्रवण पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया जो भी गर्भवती महिला प्रसव के लिए आएगी उसका जांच के बाद पॉजिटिव हो या नेगेटिव उस महिला का डिलीवरी कराई जाएगी।डिलीवरी के बाद पीएचसी में खुशी का माहौल देखा गया। वही इस प्रसव के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद एवं केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक वीरेंद्र कुमार की निगरानी में जी एन एम ज्योति कुमारी एवं ए एन एम प्रेम प्रभा खलको के द्वारा कराया गया।
1 बाईट: सीएससी पताही, प्रभारी डॉ मोहनलाल प्रसाद
2 बाईट: मुकेश कुमार, एनएनई पताही