अपराध के खबरें

बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति व सलीम परवेज का राजद से इस्तीफ़ा..

अनूप नारायण सिंह 

सारण की राजनीति में दिवंगत सांसद डॉक्टर शहाबुद्दीन के बाद सेकंड लाइन के मजबूत मुस्लिम नेता माने जाते हैं सलीम परवेज ।महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के सानिध्य में रहकर अपने राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी विधान परिषद के सदस्य बने तथा विधान परिषद में उपसभापति रहे। जदयू ने सारण लोकसभा क्षेत्र से इन्हें उम्मीदवार भी बनाया था पर बाद के दिनों में यह राजद में आ गए राजद की तरफ से इन्हें सारण से लोकसभा का टिकट देने की बात थी पर अंतिम समय में चंद्रिका राय टिकट लेने में सफल हुए। सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की के निधन के बाद मुस्लिम कौम में राजद के प्रति उपजे जनाक्रोश को कारण बताते हुए उन्होंने राजद से किनारा किया कर लिया है। पर सूत्र बताते हैं कि सलीम परवेज राजद में रहकर भी कुछ खास नहीं कर सके।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live