अपराध के खबरें

नवादा : लॉक डाउन का पहले दिन रजौली में दिखा व्यापक असर



दुकानों को बंद कराने के लिए सुबह लगभग 8 बजे से पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उतरे सड़क पर 

ऋषभ कुमार / आलोक वर्मा 
रजौली (नवादा): कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के पहले दिन रजौली में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह लगभग 8 बजे से ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम व सीओ अनिल कुमार, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र के नेतृत्व में पुलिस के जवान सड़क पर उतरे। बाजार भ्रमण करते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी थाना से फ्लैग मार्च करते हुए मेन बाजार होकर नीचे बाजार शिवाला तक गए। वहां से जगजीवन नगर होते पुरानी बसस्टैंड के रास्ते हाट चौक पर पहुंचे। अधिकारियों ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानों को बंद करा दिया। इस दौरान बाजार व हाट चौक पर लगी सब्जी की दुकानों व ठेलों पर सब्जी व फल खरीदने वालों की भीड़ रही। हालांकि जैसे ही 11 बजा पुलिस ने लोगों को चौक-चौराहों से खाली कराना शुरु कर दिया। सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह व इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में एस आई फूलन प्रसाद सिंह पुलिस  जवानों के साथ पूरे दिन हाट चौक, बाईपास चौक पर ड्यूटी करते देखे गए। इस दौरान कई महिला पुलिसकर्मी भी लॉक डाउन का पालन कराते देखी गई। लॉक डाउन के पहले दिन बाजार पूरी तरह से बंद रहा। इक्का-दुक्का लोग व जरुरतमंद लोग ही बाइक से आवश्यक कार्यों के लिए रोड पर नजर आए। चारों तरफ सन्नाटा पसरा दिखा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live