ईद-उल-फित्र (Eid ul Fitr) मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है. इस दिन मस्जिदों को सजाया जाता है, लोग नए कपड़े पहनते हैं, घरों में एक से बढ़कर एक पकवान बनते हैं, छोटों को ईदी दी जाती है और एक-दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी जाती है. हालांकि, इस साल लॉकडाउन के चलते, सभी लोग अपने-अपने घरों में ही ईद मनाएंगे. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमज़ान के बाद 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर ईद कब मनाई जाएगी.आपको बता दें कि 13 मई को सऊदी अरब में चांद नहीं दिखा था. जिसके बाद आज 13 मई चांद के दीदार का हो गया . आज चांद दिखाई दिया है तो भारत में 14 मई को ईद मनाई जाएगी .