मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना से कोहराम बिहार में जारी है मामला दरभंगा शहर के मिर्जापुर निवासी विपिन बिहारी चौधरी की छोटी बेटी की 16 अप्रैल को मिर्जापुर में धूमधाम से शादी हुई थी। शादी समारोह में दूर-दराज से स्वजन शामिल होने आए थे। पिछले 20 से 25 दिनों के अंदर शादी समारोह में शामिल चार स्वजनों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। शादी के चार दिन बाद ही विपिन बिहारी चौधरी के भतीजा का कोरोना से निधन हो गया। इसके 10 दिन बाद ही रविशंकर चौधरी की भी मौत कोरोना से हो गई। साथ ही पंचोभ निवासी विपिन बिहारी चौधरी के ससुर की भी मौत कोरोना से हो गई। वहीं, समारोह में शामिल चौथे शख्स संपूर्णानंद चौधरी भी नहीं रहे। विपिन बिहारी चौधरी रोत-बिलखते कहते हैं, अब तक परिवार के चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। परिवार में पोता, भतीजा, ससुर और एक स्वजन समेत कुल चाल लोगो की मौत कोरोना से हुई है। लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।