कोरोना पॉजिटिव था मासूम ढाई महीने के बच्चे की मौत कोरोना से हुई है जो कोरोना पॉजिटिव होकर DMCH के शिशु विभाग में इलाज करवाने के लिए भर्ती हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चे का परिवार मधुबनी जिला का रहने वाला है. इससे पहले बच्चे की जब तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने मधुबनी से बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां बच्चे की तबीयत में सुधार नहीं हुआ।गौरतलब है कि देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, हालांकि पिछले कुछ दिनों में दूसरी लहर सुस्त पड़ी है, कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन बिहार के दरभंगा में बच्चों की मोौत ने तीसरी लहर की आशंका बढ़ा दी है। विशेषज्ञों ने देश में तीसरी लहर आने की आशंका जताई है, जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे ही इसकी चपेट में आएंगे। ऐसे में 24 घंटे में बच्चों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है।
दरभंगा के डीएमसीएच में चार बच्चों की मौत ,कहीं तीसरी लहर का संकेत तो नहीं
0
May 31, 2021