केंद्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल के सात वर्ष पूरा होने पर मोहिउद्दीननगर विधायक ने सेवा सप्ताह मनाया।
0
May 30, 2021
शाहपुर पटोरी। (मिथला हिंदी न्यूज) मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कुमार सिंह ने अपने निजी आवास पर कोरोना महामारी के ध्यान में रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरा होने और दूसरे कार्यकाल के दो साल पूर्ण होने पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया । केंद्र की नरेंद्र मोदी के सरकार ये दो साल कोरोना महामारी के संकट से जूझने में निकला है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। लेकिन कोरोनो वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ के बीच बीजेपी नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार की दूसरी वर्षगांठ को मनाने के लिए किसी भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया हैं। इस दौरान भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस कोरोना महामारी में अफवाहों पर ध्यान ना दें कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य ले ,मास्क, सेनीटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का पालन अवश्य करें और आसपास के लोगों को खुद जागरूक करें। श्री कुमार ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के बीच जानकारी मिलने पर अवश्य साहयता पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता एवं पत्रकारों के बीच सैनिटाइजर ,मास्क ,साबुन, नमकीन एवं विटामिन सी आमला जूस वितरण किया गया।