- पत्नी के आवेदन पर थाना में दर्ज हुआ प्रथमिकी
प्रिंस कुमार
: पताही एफसीआई गोदाम में मजदूर पताही थाना क्षेत्र के रुपनी गांव निवासी बिन्दा राय के मौत मामले में मृतक के पत्नी कोशिला देवी ने गोदाम के ठीकेदार एवं दिलेबरी बोआय पर अपने पति का मार पीट कर हत्या करने का प्रथमिकी थाना में दर्ज कराया है , मृतक के पत्नी ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरे पति को पताही एफसीआई गोदाम पर विगत 7 वर्षों से बोरा ढोने का कार्य करते थे , उनको ठीकेदार प्रेम कुमार मधुबन एवं पताही के मनोरथा गांव निवासी उज्जवल कुमार मेरे पति से कार्य कराते थे , मेरे पति का मजदूरी का 7500 सो रुपया बकाया हो गया था , कुछ दिन पहले मेरे पति ने प्रेम कुमार से पैसा मांगा तो वह नही दिया गया , मेरे पति को गाली गलौज कर मार् पिट किया गया , जिसके बारे में मेरे पति ने मुझे बताया गया था , 21 मई 2021 को वे लोग मेरे पति को बुलाने आये और पैसा देने का बात बता डरा धमका कर ले गए जिसके बाद मुझे पता चला कि मेरे पति का पटना में इलाज चल रहा है , जब मैं पटना गई तो वे लोग बोले कि तुम्हारे पति चावल के बोरी गिरने से घायल हो गए है , कहा है कि मेरे पति को प्रेम कुमार एवं उज्जवल कुमार ने जब गाली गलौज एवं मार पीट किये थे तो मेरे पति भी हाथ उठा लिया था , मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे पति का मेरे पति को प्रेम कुमार एवं उज्जवल कुमार ने अन्य लोगो के साथ मिल कर मार दिए है , जिसका जांच कर घटना में शामिल लोगों पर करवाई करे , मालूम हो कि गोदाम पर कार्य कर रहे मजदूर का इलाज के दौरान पटना में मोत हो गया था , जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने मृत मजदूर के शव को गोदाम पर सोमवार रख प्रदर्शन किया था , ज्ञात हो कि आरोपी प्रेम कुमार पर मधुबन थाने में शराब बरामद मामले में प्रथमिकी दर्ज है , घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि मृत मजदूर के पत्नी के आवेदन पर थाना में प्रथमिकी दर्ज कर पुलिस करवाई कर रही है।