एसडीएम ने किया अपील बेवजह घर से ना निकले लोग
शिवहर___अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने लॉकडाउन के अनुपालन न करने पर जय माता दी मोबाइल व मोबाइल रिपेयरिंग दुकान जीरो माइल के पास को सील कर दिया है।
जीरो माइल चौक पर मास्क जांच करते हुए एसडीएम ने लोगों से अपील किया है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले। हालांकि कोरोना महामारी अभी नियंत्रण की स्थिति में है लोग सहयोग करेगा तो यह महामारी समाप्त भी हो जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अंसारी ने साथ ही दुकानदारों को सचेत किया है कि समय से पहले अपने अपने दुकान को बंद कर ले और जो दुकानें नहीं खुलनी है उसको मत खोलें ,अन्यथा कानूनी कार्रवाई कर जेल भी भेजा जा सकता है।