नोडल पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों की किया गया प्रतिनियुक्ति
आलोक वर्मा
नवादा : जिले में कोविड-19 को रोकने हेतु सरकार के विशेष सचिव गृह विभाग बिहार, पटना के निदेश के आलोक में कोविड संक्रमण के मामलों को नियंत्रण करने हेतु अतिरिक्त प्रतिबंध लागू किये गए हैं जो 15.05.2021 तक लागू रहेगा। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा अंतर-राज्यीय/अंतर -जिला ई-पास निर्गत करने हेतु उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, नवादा को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया है। ई-पास निर्गत करने के लिए ई-पास कोषांग का गठन किया गया है, जिसमें नोडल पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस कोषांग का दायित्व अन्तराज्यीय एवं अंतर-जिला ई-पास के लिए प्राप्त आवेदनों की समुचित जॉच करना, राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी वैद्य आवेदनों को स्वीकृत कर उन्हें ई-पास निर्गत करना है। इसके अन्तर्गत जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में निर्धारण बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के उपयोग की अनुमति रहेगी। केवल रेल, वायुयान अथवा अन्य लम्बी दूरी यात्रा करने वालों तथा अनुमान्य सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को ही सार्वजनिक परिवहन की अनुमति रहेगी। स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों में संलग्न वाहन एवं स्वास्थ्य प्रयोजनार्थ प्रयुक्त निजी वाहन, अनुमान्य कार्यां से संबंधित कार्यालयों के सरकारी वाहन, वैसे निजी वाहन जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा किसी विशेष कार्य हेतु ई-पास निर्गत है, सभी प्रकार के माल वाहक वाहन, वैसे निजी वाहन जिनमें हवाई जहाज/ट्रेन के यात्री यात्रा कर रहे हो और उनके पास टिकट हो, कर्त्तव्य पर जाने हेतु सरकारी सेवकों एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के निजी वाहन, अन्तर्राज्यीय मार्गां पर अन्य राज्यों को जाने वाले निजी वाहन को जाने की अनुमति रहेगी। व्यक्तिगत, अधिकारिक एवं व्यापार से संबंधित अन्तर-जिला एवं अन्तर-राज्यीय ई-पास के लिए उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला दण्डाधिकारी, नवादा मो नं0-9473191257 को प्राधिकृत पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है एवं व्यक्तिगत, अधिकारिक एवं व्यापार से संबंधित जिला के भीतर ई-पास के लिए उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0 नं0-9473191258 एवं चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मो0 नं0- 9473191259 को प्रतिनियुक्त किया गया है। ई-पास निर्गत हेतु दयानन्द ठाकुर आई0टी0 मैनेजर, नवादा को निर्देष दिया गया है कि प्राधिककृत पदाधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।