दरभंगा के डीएमसीएच में जरूरत मंदों को खून की उपलब्ध कराने के लिए ब्लड बैक बनाया गया है। लेकिन ब्लड बैक में दलालों की सक्रियता के चलते जंहा जरूरत मद दलालो का शिकार हो रहे है वही इस अव्यवस्था के चलते खून का सौदा भी किए जा रहा है। ब्लड बैंक में खून का सौदा करने वाले एक शख्स को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई की। साथ ही उठक बैठक कराया. आरोपी को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गये युवक की पहचान शिव कुमार कामत के रुप में हुई है. जो एक स्वास्थ्य संस्थान के लिए काम करता है. बताया जा रहा है कि डीएमसीएच में एक मरीज को तत्काल एक युनिट खुन की जरुरत थी. ऐसे में परिजनो ने शिव कुमार से सम्पर्क किया. शिव कुमार ने भी 13,000 रु. में खुन की व्यवस्था कर देने की बात कही. सौदा तय होते ही शिव कुमार डीएमसीएच अस्पताल के ब्लड बैंक पहुँच गया. इससे पहले की ब्लड पैसे लेकर जरूरतमंद परिवार को देता तभी कुछ लोगों की नजर शिव कुमार पर पड़ गयी. शक होने पर लोगों ने पुछताछ शुरू कर दिया. धीरे धीरे पूरी बात सामने आ गई. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।