शहर में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद के द्वारा चलाया जा रहा मास्क चेकिंग अभियान
शिवहर----पुलिस अधीक्षक डॉ संजय भारती के निर्देश पर लॉक डाउन का अनुपालन कराने को लेकर नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद के नेतृत्व में शहर में कई जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है।
तथा बेवजह आने जाने वाले लोगों को पुलिस की सुननी पड़ी डांट फटकार। वही बिना मास्क पहनकर जा रहे लोगों को चालान भी काटा गया।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद ने बताया है कि शहर के व्यवसाई लोग लॉकडाउन के अनुपालन में खरे उतर रहे हैं जबकि लोगों को आना जाना नहीं रुक रहा है। वहीं कई दुकानदार शटर खोलकर दुकानदारी कर रहे हैं जो गलत है। पकड़े जाएंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।