अपराध के खबरें

सेवादार और गुनाहगार में फर्क करना सीखिए नीतीश जी :संजय

अनूप नारायण सिंह 


मिथिला हिन्दी न्यूज तरैया। पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में तरैया और मसरख में जाप के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा पप्पू यादव जी की सेवादारी देखकर सीएम नीतीश कुमार का ईगो हर्ट हो गया। क्योंकि, बिना सरकार में रहे, बिना सत्ता के कोई व्यक्ति कैसे गरीब जनता की उम्मीद बन सकता है। नीतीश कुमार जी इस बात से भी घबरा गए कि कहीं पप्पू यादव जी की सेवादारी उनके सो-कॉल्ड सुशासन पर भारी न पड़ जाए।बाकी, चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं। नीतीश जी को राजीव प्रताप रूडी से मौसेरे भाई का सम्बंध भी निभाना था इसलिए भी सियासी षड्यंत्र के तहत पप्पू यादव जी को बीमारी की अवस्था में जेल भेजकर प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन,संजय कुमार सिंह जन अधिकार पार्टी का प्रदेश सचिव ने कहा कि सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। सेवा कोई गुनाह नहीं है जिसके लिए नीतीश कुमार ने पप्पू यादव जी को जेल में डाल दिया। मैं पंचायत-पंचायत घूमूंगा और जनता के बीच नीतीश सरकार की पोल खोलूंगा साथ ही सरकार का पुतला भी दहन करूँगा। 

अपने इसी अभियान के क्रम में आज पुनः चैनपुर चरिहारा बाजार में मुख्य मार्ग पर सरकार का पुतला फूंका गया और पप्पू यादव जी की गिरफ्तारी का विरोध किया गया।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live