शिवहर-----जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर कुमार ने कहा है कि एसोसिएशन में अधिवक्ताओं और अधिवक्ता लिपिकों के लिए एक कोरोना हेल्पलाइन बनाया गया है। अगर कोई भी अधिवक्ता या अधिवक्ता लिपिक दुर्भाग्यवश कोरोना पॉजिटिव हो जाते हैं, तो वे निश्चिंत रहें, उन्हें एसोसिएशन के हेल्पलाइन द्वारा पूरी मदद की जाएगी।
एसोसिएशन उनके स्वस्थ होने तक उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा है कि इस महामारी से हम सबलोग मिलकर ही लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा है कि बचाव ही इस महामारी की असली दवा है। इसलिए हमेशा मास्क पहनें और दो गज की दूरी का पालन करें।
उन्होंने इस बात से खुशी जाहिर की है कि कोरोना की दूसरी लहर में अभीतक जिले का कोई अधिवक्ता या अधिवक्ता लिपिक प्रभावित नहीं हुआ है। उन्होंने सबों से वैक्सीन लेने की अपील की है।
श्री कुमार ने कहा है कि 9939380001 या 9430260005 पर फोन कर कोई भी अधिवक्ता या अधिवक्ता लिपिक सहायता की मांग कर सकते हैं।