आलोक वर्मा
नवादा : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति रेल कर्मचारी एसोसिएशन नवादा शाखा द्वारा मजदूर दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम नवादा रेलवे परिसर मिर्जापुर के प्रांगण में शनिवार को जोनल संगठन सचिव पूर्व रेलवे कलकत्ता उमाशंकर रजक की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता कृष्णा चौधरी उर्फ पड़कन चौधरी ने सर्व प्रथम बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को अमल करने पर बल दिया , साथ ही उन्होंने मजदूरों को एकता बनाकर मिलजुल कर कार्य करने को कहा। उमाशंकर रजक ने कहा आज हम सभी मजदूर दिवस पर बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए हमें उनके तीनों मूलमंत्र को अपनाना होगा । उन्होंने कहा शिक्षित बनकर हमें संगठित होना है और फिर हमें अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना है। सभी मजदूर वर्ग के लोगों कों एकता बनाकर हम अपने हक और मान-सम्मान के लिए लड़ेंगे । मजदूरों के हाथ में बहुत ताकत होता है,हमें अपनी ताकत का अहसास करना होगा । उन्होंने मजदूरों को हौसलाफजाई के लिए प्रेरणास्रोत एक कविता भी सुनाया । मौके पर शैलेंद्र चौधरी को अध्यक्ष, नीतेश कुमार को महासचिव,सोनू कुमार मण्डल को कोषाध्यक्ष, कृष्णा राम को उपाध्यक्ष, रंजीत चौधरी को उप सचिव, अल्फास टोपो कार्यालय प्रभारी, विजय कुमार शाखा संगठन सचिव, सिकंदर पासवान सहायक शाखा संगठन सचिव, प्रहलाद पासवान, आईडी चौधरी सहायक सचिव, प्रेम कुमार अरोड़ा सहायक सचिव आदि उपस्थित थे ।