अपराध के खबरें

संकटमय पिडितो की सेवा करती हैं : फ्रेंड्स ऑफ बिहारी और महाराणा प्रताप भामाशाह सेना

संवाद 

फ्रेंड्स ऑफ बिहारी, महाराणा प्रताप भामाशाह सेना ने आज 9 मई 2021को पूर्व की भांति कंकड़बाग , राजेंद्र नगर में कोवीड परिजनों को 54 लोगों को भोजन थाली सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संस्था के संस्थापक सदस्य डॉ बिनय बिहारी भैया ने कहा कि पटना में सबसे ज्यादा अस्पताल कंकर बाग में है। सबसे ज्यादा मरीज आते हैं, लाकडाउन के कारण खाने का कष्ट काफी मुश्किल होता है, संस्था इन्हीं इलाके में संकटमय पिडितो की सेवा करती हैं, आज भूतनाथ रोड से कॉल आई की घर में अकेले ही है, भोजन के लिए असमर्थ हूं संस्था के संस्थापक सदस्य डॉ बिनय बिहारी भैया स्वय भोजन थाली सेवा के लिए गए साथ में अराधना न्यूज चैनल के निर्देशक धीरेन्द्र गुप्ता जी सहयोग का हाथ बढ़ाऐ , ज्ञात है की गुप्ता जी दर्जनों पिडित मरिजो भोजन थाली सेवा प्रदान करतें हैं , निश्चित रूप से मिडिया कर्मी संकटमय में भगवान के रूप में से वा प्रदान कर रहे हैं,ये अकेले ही नही है,कई मीडिया कर्मी बिहार के अन्य हिस्सों में पटना के अलावे पिडतो की सेवा में हाथ बंटाऐ है पटना में राजन कुमार सिन्हा एवं अनुप नारायण सिंह , दोनो वरिष्ठ मिडिया सम्पादक है , भोजन से लेकर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने में इस संकटमय समय में अपना हाथ बढ़ाया है।
गोविन्द पांडे,जय प्रकाश चौधरी, मनोज जी, अरविंद जी की भूमिका संकट में इतिहासिक रहता है ।
 सिवान जिले के कृष्णा सिंह, अरविंद सिंह,रोहित सिंह, अंकित जी, मृगेंद्र जी पत्रकारिता के साथ साथ समजिक कार्यों में बढ़ चढ़ के हाथ बंटाते है, ऐसे महान विभूतियों को बिहार वासियों ने तरफ़ से धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live