अपराध के खबरें

प्रधानमंत्री मोदी जी के शासनकाल में हमारा देश कई दशक पीछे चला गया : जितेंद्र राय,राजद विधायक

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज मढ़ौरा,/छपरा : देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के अदूरदर्शी नीति का परिणाम है की हमारा देश कई दशक पीछे चला गया है। उक्त बाते मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय ने केंद्र सरकार के 7 वर्ष पुरने पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही ।उन्होंने कहा की सरकार के नीति निर्धारकों की गलत नीतियों का परीणाम है की देश में बेरोजगारी की स्थिति आजादी के पहलेवाली हो चुकी है। भारत की संप्रभुता एवम अखंडता खतरें में है ।सभी नागरिकों की स्थिति बदतर हो गई है ।देश अब निजीकरण के दौर में है ,सभी देश की नामी सरकारी कंपनियां औने पौने दामों में बेची जा रही है ।रेल भेल सेल हवाई जहाज हवाईअड्डा स्टेशन सड़के सभी की लगातार नीलामी की जा रही है ।अब देश में कहीं भी नौकरियां पैदा नहीं हो रही उल्टे नौकरी से लोगों को हटाया जा रहा है ।देश की जनता लगातार कभी बैंकों में नोटबंदी के नाम पर कभी 15 लाख खाते में भेजने की बात पर लोग लाइन में मर रहे है । उन्होंने कहा की किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिल रहा हैं।सरकार की नाकामियों के कारण आज हमारे युवा बेरोजगार हो चुके है ।प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकड़ी देने 15 लाख हर व्यक्ति के खाते में डालने इत्यादि की बाते कहकर सत्ता में आने वाली एन डी ए की सरकार के नेता अब लोगों द्वारा सवाल करने पर इधर उधर बंगले झांक रहे हैं। आज महंगाई चरम पर है दाल तेल 200 /300 रुपए सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत 7 वर्षों से आसमान छू रही है ।उद्योगों का हाल बेहाल है अधिकाश उद्योगें बंद हो चुकी है । जीएसटी के कारण देश की अर्थव्यवस्था पूरी खराब हो चुकी है देश की अर्थव्यवस्था नेपाल से भी खराब हो चुकी है ।देश का जीडीपी सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है ।आज हमारे परोसी देश हमे आंखे दिखा रही है प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना कहा गया।असल में हमारे देश के लोग भोले भाले हैं झूठ की खेती कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल है।आनेवाला समय अभी और भयावह होगा।देश के लोग अब समझ चुके है समय का इंतजार कर रहे है ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live