तपश्या फाउंडेशन के माध्यम से रक्तदान कर लोगों की जान बचा रहे युवा
पटना - स्वास्थ्य , शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तपश्या फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन सह राष्ट्रीय बजरंग दल बिभाग अध्य्क्ष दीपक सिंह की पहल पर संस्था के प्रदेश प्रवक्ता प्रत्यूष कुमार प्रवीण ने गोपालगंज से पटना आकर बेगूसराय की महिला मरीज नीतू देवी के लिए रक्तदान कर मानवता की मिशाल कायम किया है । संस्था के सीएमडी प्रदीप देव ने बताया कि किसी करीबी सहयोगी के माध्यम से खबर मिली कि बेगूसराय की एक महिला नीतू देवी राजधानी के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है । उन्हें एक यूनिट रक्त की अति आवश्यकता है । संस्था ने पीड़ित महिला के लिए रक्त दान हेतु सदस्यों को सूचित किया । इसकी जानकारी मिलते ही संस्था के प्रवक्ता व पूर्व छात्र नेता प्रत्यूष कुमार प्रवीण रक्तदान के लिए तैयार हो गए व गोपालगंज से पटना जाकर रक्तदान कर महिला की जान बचाकर कोरोना के इस भीषण महामारी के दौर में इंसानियत को जिंदा रखने का काम किया है । श्री देव ने बताया कि एक दिन पूर्व उन्होंने खुद पारस हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज के लिए रक्तदान किया था । यह उनका 18 वां रक्तदान था । ज्ञात हो कि संस्था का मूल उद्देश्यों गरीब , पीड़ित व मजलूम लोगों की सेवा करना है । पूर्व में भी सैकड़ो गरीब मरीजों के ईलाज का खर्च संस्था ने वहन किया है । संस्था के नेक कार्यो की चर्चा जोरो पर है । एक ओर जहां लोग घरों से निकलने में भी कतरा रहे हैं । जनप्रतिनिधि सिर्फ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर झूठी वाहवाही बटोर रहे हैं । वैसे में इन युवाओं ने इंसानियत को जिंदा रखकर कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने का कार्य कर रहे हैं ।