जिला शिवहर जिलाधिकारी सज्जन राज्सेखर ने कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज के सुरक्षित प्रसव कराने वाली एनएम जैकलीन डुंगडुंग को प्रशस्ति पत्र देकर अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया है।डीएम ने एएनएम को प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर हौसला बढ़ाते हुए उनके कार्यों की सराहना की है।गौरतलब हो कि पिछले दिनों सदर अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला ने डॉक्टर और एएनएम के प्रयास से सुरक्षित बच्चे को जन्म दिया था। मौके पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, सिविल सर्जन डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह, डीटीओ शंभु कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति केडीपीएम पंकज कुमार भी मौजूद थे।डीएम से प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट पाकर उक्त एएनएम जैकलीन डुंगडुंग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि अब और मन लगाकर काम करूंगी।