प्रेमी को प्रेमिका के प्यार में पागल होकर हंगामा करते आपने खूब देखा होगा लेकिन सीतामढ़ी में अलग ही मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के बाहर धरना देकर बैठ गई है. प्रेमिका को जब प्रेमी की कहीं औऱ शादी की खबर मिली तो वह सीधे उसके घऱ पहुंच गयी. प्रेमी औऱ उसके घर वालों सब के होश उड़ गये. सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव का है. एक लडकी गांव के गोनौर राय के घर पहुंची औऱ घर के सामने धरना पर बैठ गयी. लोगों ने पूछा कि वह क्यों ऐसा कर रही है. एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए बोला लेकिन प्रेमी ने शादी से साफ इंकार कर दिया युवती ने बताया कि उसके साथ बड़ा धोखा हो रहा है. गोनौर राय का बेटा उसके साथ प्यार करता था लेकिन अब धोखा देकर कहीं औऱ शादी कर रहा है. वह प्रेमी के घर के आगे भूखे मर जायेगी लेकिन ये बेवफाई बर्दाश्त नहीं करेगी. तमाम घटनाक्रम पर पुलिस ने नजर रखा था बाद में मौके पर पुलिस पहुंची है और दोनो पक्षों में बातचीत करके प्रेमी और प्रेमिका की शादी करा देते है।