नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन एवं आगामी ईद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दरम्यान जिले भर में कोरोना संक्रमितो की संख्या में कमी आई है , फिर भी कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है । जिला स्तरीय शांति समिति के सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करने हेतु अपने अपने क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए भीड़ भाड़ इकट्ठा ना हो, इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें । आगामी पवित्र पर्व ईद के अवसर पर सभी जिला वासी अपने घर में ही नमाज अदा करें । सार्वजनिक स्थलों पर जमावड़ा ना लगाएं , ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से सभी जिला वासियों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके । उन्होंने कहा कि सभी जिला वासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें , मास्क का प्रयोग जरूर करें साथ ही सैनिटाइजर का भी प्रयोग करते रहें एवं अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें , ताकि संक्रमण के खतरों से बचा जा सके । उन्होंने कहा कि आप भी सुरक्षित रहें एवं दूसरे को भी सुरक्षित रखें । उन्होंने माननीय सदस्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रो मे कोरोना टीकाकरण हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करें साथ ही टेस्टिंग के लिए भी आमलोगों को जागरूक करें । इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी माननीय विधायक एवं प्रतिनिधि गण , जिला परिषद अध्यक्ष , जिला परिषद सदस्य , वार्ड सदस्य एवं समाजसेवी आदि जुड़ें थें ।
Published by आलोक वर्मा