लॉकडाउन में पुलिस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बावजूद बिहार के समस्तीपुर इलाके में अपराधियों का तांडव जारी है।अपराधियों ने विभूतिपुर थाना क्षेत्र खोकसा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है हत्या के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। जनकारी के अनुसार भेड़ चोरी करने के मकसद से दो अपराधियों ने घर में पहुंचे थे। युवक इसका विरोध किया तो गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस घटना के बाद से गांववासियों में आक्रोश व्याप्त है।