मिथिला हिन्दी न्यूज गोपलगंज !स्वास्थ्य , शिक्षा एंव पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तपश्या फाउंडेशन रक्तदान के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है । संस्था की ओर से विगत 5 वर्षों में अब तक 17 रक्तदान कैम्प लगाया जा चुका है । रक्तदान जागरूकता अभियान का श्रेय जाता है गोपालगंज सदर प्रखंड के मानिकपुर निवासी और तपश्या फाउंडेशन के सीएमडी प्रदीप देव को जिन्होंने खुद अब तक 18 बार रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाने का साहसिक कार्य किया है । उनका नारा है रक्तदान करके देखिये अच्छा लगता है । इस नारे से प्रभावित होकर सैकड़ो युवा इनके साथ रक्तदान करने के लिए हमेशा ततपर रहते हैं । उनका कहना है कि रक्तदान कर लोगों से खून का रिश्ता बनाकर उनकी जिंदगी बचाने का कार्य करते हैं । राज्य के किसी भी जिले का व्यक्ति पटना में खून की कमी से उसकी जान न जाए इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं । इस कार्य में उनकी पत्नी किरण देवी भी साथ देती है और अब तक कई बार रक्तदान भी कर चुकी है । किरण संस्था की सचिव है और महिलाओं व युवतियों के बीच रक्तदान जागरूकता अभियान चलाती हैं । गोपालगंज सहित पूरे बिहार में युवाओं के बीच रक्तदान के क्षेत्र में प्रेरणास्रोत बने प्रदीप देव गोपालगंज में एक निजी ब्लड बैंक खोलने के लिए प्रयासरत है । संस्था के अभियान का असर युवाओं के दिलो दिमाग पर पड़ भी रहा है । संस्था के माध्यम से अब तक सैकड़ो लोगों का ईलाज कराया जा चुका है । यहीं नही पूर्व में एक निशुल्क एम्बुलेंस भी चलवाया गया था । वहीं इन सभी कार्यो में राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष दीपक सिंह मदद करते हैं । दीपक गोपालगंज के हथुआ प्रखण्ड के सोहागपुर के निवासी हैं व समाजसेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने का साहस रखते हैं । पटना में मरीजों को बेड दिलवाना , ऑक्सीजन व रक्त की निशुल्क व्यवस्था करना इनकी उपलब्धि है । तपश्या फाउंडेशन के संचालन में उनकी महती भूमिका है ।