समस्तीपुर / शाहपुर पटोरी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के उपाचार्य सह जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ घनश्याम राय को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एण्ड मेनेजमेंट, नई दिल्ली के द्वारा 05 मई 2021 से 05 मई 2023 तक दो वर्षों के लिए एडवाइजरी बोर्ड कमिटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। इस संस्था के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का चयन कर एवार्ड दिया जाता है।
डाॅ राय द्वारा उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सलाहकार बोर्ड समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। उन्होंने अबतक साठ से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, कान्फ्रेंस,सिम्पोजियम, वर्कशाप आदि में प्रस्तुत किया है। तीन पुस्तकें प्रकाशित है।पचीस से अधिक आलेख राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित है। सात दर्जन से ज्यादा सेमिनार,कान्फ्रेंस, वर्कशाप,वेबीनार आदि का आयोजन किया है। इंडियन पॉलिटिकल सांयस एशोसियशन का आजीवन सदस्य सह पूर्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, इंडियन सोसाइटी ऑफ गांधियन स्टडीज का आजीवन सदस्य सह लगातार दो बार से संयुक्त सचिव, इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस का आजीवन सदस्य, एशोसियशन फाॅर पॉलिटिकल स्टडीज बिहार,पटना का संस्थापक सदस्य सह कोषाध्यक्ष एवं शोध संविद अंतरराष्ट्रीय जर्नल का आजीवन सदस्य हैं। अबतक तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार और चार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। डॉ राय के निर्देशन में चार शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि मिली है। यूजीसी संपोषित एक माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट पर सफलतापूर्वक कार्य किया है। प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेवारी के दौरान दर्जनों कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किए। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा 29 मई 2020 को राजभवन,पटना में 'सेनसिटाइजेशन वर्कशाप फाॅर प्रमोशन ऑफ रिसर्च इन द यूनिवर्सिटीज ऑफ बिहार' विषय पर आयोजित वर्कशॉप में भाग लेने के लिए बीस शिक्षकों में चयन किया गया था। विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में 04 फरवरी 2021 को योगदान देने के पश्चात दो महीनों के अंदर एक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, दो राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन में संगठन सचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के रूप महत्वपूर्ण कार्य किया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2021 में 'एकेडमिक पाॅरफोरमेन्स इंडिकेटर' के आधार पर शिक्षकों से मांगे गए आवेदन के आधार पर डाॅ राय का सबसे अधिक पाउन्ट अनुमानित है। डाॅ राय का एडवायजरी बोर्ड का सदस्य बनने पर अनेक लोगों ने शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।