शिवहर----पूरनहिया थाना क्षेत्र के कटैया गांव में एक शादी के रथ को बैक करने के चक्कर में एक बृद्ब की कुचल जाने से मौके पर मौत हो गई है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया है कि कटैया निवासी 70 वर्षीय सहदेव मंडल की मौत एक शादी समारोह में जा रहे रथ को बैक करने के दौरान कुचल जाने से मौत हो गई है।
पुलिस ने रथ को कब्जे में ले लिया है वहां ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है ।पुलिस पंचनामा तैयार कर रही है पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।