संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- राष्ट्रीय जनता दल खजौली के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष एवं सुक्की पंचायत के हथियाही गांव निवासी श्री सुरेन्द्र प्रसाद गोईत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा है। कि खजौली के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र गोयत के असामयिक निधन से मधुबनी जिला के राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्रो मैं अपूर्णीय क्षति हुआ है । सुरेंद्र गोयत जी राजनीतिक जीवन में ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जाने जाते थे.वे अत्यंत मृदुभाषी मिलनसार एवं व्यवहार कुशल के साथ-साथ अच्छे व्यक्तित्व के स्वामी थे.निकट भविष्य में इस जिले में उनकी भरपाई नहीं की जा सकती है. सामाजिक न्याय के रास्ते दलित, शोषित व वंचितों की आवाज बनकर उनके हक हुकूक के लिए लड़ाई लड़ते रहे। उनके निधन से मधुबनी के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
श्रद्धांजलि देने वालो मैं विधायक समीर कुमार महासेठ,पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव,पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद, उमाकांत यादव, रामावतार पासवान,सीताराम यादव, राजद किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष देवनारायण यादव, राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, रामकुमार यादव, अरुण चौधरी,जिला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय, सुधीर यादव, रामानंद बनैता, मिंटू सहजादा, अमन कुमार यादव, इंद्रभूषण यादव,समीर भिंडवार, संजय कुमार यादव, महिला प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष विना देवी,अजितनाथ यादव,अमरनाथ राय, चन्द्रकिशोर मंडल, मधु राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है।